भानुप्रतापपुर विधानसभा के विधायक के आड़ में चल रहा रेत का खेल -- राजा पांडेय
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कांकेर जिलाध्यक्ष भाजयुमो राजा पांडेय ने कहा माइंस के खदान से लेके ,रेत के खदान तक विधायक का संरक्षण है ,लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने विधायक को बचाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे ,और अवैध रूप से रेत खदान का संचालन कर रहे है।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी के बढ़ते कद को देखकर भानुप्रतापपुर के विधायक चिंतित है ,भाजपा की सरकार में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की जगह नहीं है ,इसीलिए कांग्रेसी अपनी खींच निकाल रहे ,ग्राम के विकास को लेकर कांग्रेस कोई सवाल नहीं करते क्योंकि उन्हें पता है, कि अपनी जमीन वो नहीं बचा पा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी की सक्रियता और विकास कार्य को लेकर गंभीरता को देखकर कांग्रेसी भौखला गए है ।परंतु छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मजबूती से अंत्योदय के योजना को लेकर कार्य कर रही जिसका लाभ भाजपा को मिल रहा।
0 Comments
Post a Comment