सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोंदल के पीछे नाली में मिली अज्ञात नवजात की शव दुर्गूकोदल पुलिस जांच में जुटी
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल के शासकीय अस्पताल के पीछे बालक का भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप,
दुर्गूकोंदल शासकीय अस्पताल के पीछे अस्पताल की ही नर्स को एक भ्रूण दिखा नर्स ने तत्काल BMO को सूचना दी,
बीएमओ डॉक्टर बैरागी ने दुर्गूकोंदल पुलिस को सूचना दी,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच हेतु मेडिकल कॉलेज कांकेर भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम एवं FSL जांच की गया।थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि भ्रूण 6 से 7 माँह का हो सकता है भ्रूण में कीड़े लग गए थे।
शव का दुर्गूकोंदल में अंतिम संस्कार किया गया है।
यह भ्रूण किसका है और यहां कैसे पहुंचा इसकी जाँच में दुर्गूकोंदल पुलिस जुट गयी है।
आशंका है कि किसी महिला द्वारा लोकलाज के भय से गर्भपात करने के बाद इसे फेंक दिया गया होग़ा।
0 Comments
Post a Comment