बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव ने खोली करोड़ की सड़क की पोल थोड़ी बारिश में ही कच्चे अंतर्गत मार्ग की असलियत हुआ उजागर

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
मानसून आने में अभी 20 दिन बाकी है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने प्रदेश के कई भी हिस्सों में मौसम की करवट लाडी है तेज हवाओं और हल्की बारिश के साथ जहां एक और लोग रहा टी महसूस कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर या बारिश विकास के खोखले गांव और भ्रष्टाचार की सच्चाई को भी उजागर कर रही है कांकेर जिले के कच्चे से अंतागढ़ तक हाल ही में बनी करोड़ों की सड़क कुछ बूंद में धसने लगी है सड़क पर बने फूल के आसपास गहरी जानलेवा गद्दा उभर आए हैं जो आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं को दावत देने वाले साबित हो सकते हैं इससे यह स्पष्ट है कि निर्माण कार्य भारी अनियमिता बराती गई है।
स्थानीय ग्रामीण और राजगीरों का आरोप है कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता की लगातार अनदेखी की गई है सड़क की मोटाई से लेकर डामर की परत तक में मानकों की अनदेखी की गई है कई बार विभाग को शिकायतें दी गई लेकिन प्रशासन ने ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की। 
गड्ढे और टूटी-सड़क की तस्वीर अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है लोग भ्रष्टाचार की सड़क और जनता का धोखा जैसे एक टेक के साथ गंभीर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 
फ्री मानसून की बौछारे केवल मौसम नहीं बदल रही, बल्कि विकास के चेहरे से नकाब भी हटा रही है घटिया सड़क निर्माण केवल भ्रष्टाचार का उदाहरण नहीं बल्कि आम जनता की जान के लिए एक गंभीर आर खतरा है शासन प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों की त्वरित जांच के आदेश देकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, वरना  यह विकास केवल भाषणों ताकि ही सीमित रह जाएंगा ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment