कृष्णा मुरारी सोनी,भाजपा मंडल कुसमी का(महामंत्री)बनाए जाने पर कार्यकर्ता और क्षेत्र में खुशी का लहर।

0

 


लोकेशन,कुसमी 

रिपोर्टर सादाब अंसारी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण सिंह देव जी के निर्देशानुसार भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन मान्य श्री पवनसाय जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश जायसवाल जी के अनुशंसा से भाजपा मंडल कुसमी की सूची जारी किया है,जिसमें(कृष्णा मुरारी सोनी)को कुसमी मंडल के महामंत्री बनाया गया,छेत्र में लोकप्रिय होने के साथ साथ अनुभवी और बुजुर्गों का सम्मान करते हैं,और हमेशा अपने छेत्र के विकास व ग्रामीण के आवाज बनकर तत्पर खड़ा रहते है, कृष्णा मुरारी सोनी जी का महामंत्री बनने पर पूरे छेत्र में खुशी का माहौल है,कृष्णा मुरारी जी ने बोले कि जो पार्टी में दायित्व मुझे दिए है उसको और संगठन को मजबूत किया जाएगा कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा भली-बाती सबको साथ लेकर चलेंगे,


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment