सुशासन तिहार के तहत दौरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरगवां ।

0

 


सरई फुल पती से ग्रामीणों द्वारा किया गया आत्मीय रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्वागत ।

रिपोर्टर सादाब अंसारी 

सुशासन तिहार के तहत दौरा कार्यक्रम के में  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ ब्लॉक के हरगवां ढोढ़रीखाला (नवापारा)  ग्राम पंचायत पहुंचे , हरगवा ग्राम पंचायत के  पूर्ण रूप से कोरवा जन जाति के लोग निवास करते है , जहां कटहल ,आम , एवं महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीण जनता की समस्याएं सुनी , हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आस पास के ग्रामीण जनता की भीड़ लग गई , जहां छत्तीसगढ़ के परंपरा के अनुसार मुख्य मंत्री विष्णु देव साय का पांव धोकर ,सरई फुल पती पहनाकर  माथे पर टिका लगाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आत्मीय रूप से स्वागत किया गया ।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ग्रामीण जनता से खुलकर बात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी,जहां ग्रामीण जनता अपनी बातों को खुलकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने रखी , जिसमें वन भूमि अधिकार के तहत पट्टा की मांग करते हुए पेय जल हेंतु बोर खनन की मांग की गई , ग्रामीण जनता की मांग को सुनते ही तत्काल  मौके का  जांच कर ग्रामीण जनता की  समस्याओं को हल करने का निर्देश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा संबंधित विभाग के  अधिकारियों निर्देश दिया गया , साथ ही राजस्व विभाग संबंधित बातों को ग्रामीण जनता से  पूछते हुए ग्राम पंचायत में पटवारी आते है या नहीं ,राजस्व विभाग संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है या नहीं इन सभी बातों से विष्णु देव साय द्वारा ग्रामीण जनता से पूछा गया ।



मौसम खराब होने के चलते हेलिकॉप्टर को शंकरगढ़ ब्लॉक में ही रुकना पड़ गया , शंकरगढ़ से कार द्वारा प्रशानिक अमला के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने पैतृक  निवास स्थान बगीया के लिए रवाना हुए ।


आज के इस सुशासन तिहार के मुख्यमंत्री के  दौरा कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज,सहित शंकरगढ़ / कुसमी  जनपद पंचायत के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष सहित  भाजपा पार्टी के आस पास के सभी कद्दावर नेतागण सहित प्रशासनिक रूप से जिले एवं अनुविभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment