बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत कुसमी छेत्र में रात भर बारिश होने से नदी नाले उफान पर।

0


 ब्रेकिंग न्यूज कुसमी

बड़ी खबर है बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी क्षेत्र से,भारी बारिश के चलते कुसमी से जसपुर मेन रोड हुआ बाधित,

जसपुर मार्ग गलफूला नदी में पुल के कई फिट ऊंचा बहता पानी दिखाई दे रहा है,

पानी के बहाव से डामर उखड़ कर पुल के किनारे हुआ खडा आवागमन हुआ बाधित,


हर वर्ष बारिश के कारण कुसमी के गलफूला नदी में पानी पुल से ऊपर बहता है,पर विभागीय अधिकारी मौन पर बैठे रहते है,प्रशासन पर गंभीर सवाल।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment