संबलपुर व भानुप्रतापपुर में सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार मौन
पुलिस को छोड़कर सबको पता जुआ-सट्टा कहा कहा चल रहा*
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर नगर व संबलपुर में सट्टे पट्टी का कारोबार जोरो पर है सूत्रों की माने तो स्थानीय नेताओं की मदद से जुएं एवं सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है। सम्बलपुर में रूपचंद जैन के द्वारा लंबे समय से यह कारोबार का संचालित किया जा रहा है लेकिन यहां तक वर्दी धारियों की पहुंच नहीं हो पा रही है और यही कारण है कि स्थानीय लोगों की मदद से सट्टा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। जिनके द्वारा सट्टा पट्टी का कार्य किया जा रहा है वहां राजनैतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। जिस कारण उन्हें प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सट्टा जैसे संगीन अपराध को स्थानीय लोगों द्वारा गांव के बीच में खिलवाया जा रहे है। इससे युवा वर्ग के लोगों पर ज्यादा असर दिखाई पड़ रहा है। जहां युवा वर्ग के लोग सट्टा एवं जुआ जैसे संगीन अपराध में संलिप्त हो रहे हैं, लेकिन इस अपराध को रोकने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
0 Comments
Post a Comment