जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस — वोट चोरी कर देश के लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास,कांग्रेस जिला अध्यक्ष।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी द्वारा यह गंभीर आरोप लगाया गया है कि वर्तमान सरकार वोट चोरी कर देश के लोकतंत्र को समाप्त करने की साज़िश कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी द्वारा जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के. पी. सिंह देव (नान बाबा) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने और मतदाताओं के अधिकारों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
0 Comments
Post a Comment