ममता और मानवता शर्मसार, नवजात शिशु के शव को कुत्ते नोचते आए नजर, पाप को छिपाने के लिए संगीन जुर्म

0


*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


*भानुप्रतापपुर*

भानुप्रतापपुर मानवता को शर्मसार कर रही है ,साथ ही घोर अपराध का भी खुलासा कर रही है। दरअसल ये शर्मनाक मामला भानुप्रतापपुर से सामने आया है। जहां पर  इंसानियत शर्मसार हुई है। आधी रात आवारा कुत्ते नवजात शिशु के शव को नोचते हुए देखे गए,जिससे सनसनी मच गई। जानकारी के मुताबिक किसी ने अपने पाप को छिपाने के लिए ये संगीन अपराध किया है।  अज्ञात युवती  या महिला ने बच्चे को जन्म देकर फेंक दिया।

नगर के अंतागढ़ रोड सुभाष पारा में बीती रात 1.00 बजे नवजात शिशु का शव लेकर कुत्ते घूम रहे थे और नोच रहे थे। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि ये 6 महीने से ऊपर है। ये शर्मनाक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। किसी स्थानीय युवक ने तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया में डाली है और फिर ये वायरल हो गई। मामले की भानुप्रतापपुर पुलिस जांच कर रही है । पुलिस जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर इस अपराध के पीछे कौन है और किसने ममता और मानवता को शर्मसार करने वाला जुर्म किया है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment