करमोती जनपद प्राथमिक शाला स्कूल में शाला प्रबंधक की भारी लापरवाही के चलते पहले ही दिन 12 बच्चों को मधुमक्खी ने काटा

0

 

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करमोती

जनपद प्राथमिक शाला के स्कूल की सज्जा में थी मधुमक्खी की छाता ... 12 बच्चों को काटा मधुमक्खी ने.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में उपचार जारी है ।

अस्पताल में बच्चों को देखने पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरा । 


जिन बच्चों को मधुमक्खी काटा है उनकी उम्र 7 वर्ष से 12 वर्ष की बताई जा रही है । 

बच्चों की स्थिति नार्मल  है । 


स्कूल प्रबंधक की लापारवाही स्कूल खुलने से पहले नहीं कराया गया था ,स्कूल की साफ सफाई ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment