धर्मनगरी संबलपुर में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल कुद का समापन
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
धर्मनगरी संबलपुर में
खेल एवं युवा कल्याण विभाग कांकेर द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर के खेल मैदान में आयोजित की गई थी, जिसका आज समापन किया गया। इस शिविर में विभिन्न गाँवो से कुल 35 खिलाड़ियों का पंजीयन कराकर खेल के बारिकियों को करीब से जाना यह प्रशिक्षण 15 मई से प्रारंभ होकर 13 जून को सम्पन्न किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा, जु- जित्सु मार्शल आर्ट योग मुंडा मार्शल आर्ट एवं व्हालीबाल खेल का प्रशिक्षण दिया गया। विकास खण्ड के 20 बालक एवं 15 बालिका खिलाड़ियों
ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
0 Comments
Post a Comment