80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का सम्मान किया गया।
एसडीएम ने 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के घर जाकर सम्मानित कर श्रीफल भेंट की
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर:-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के एसडीएम और ईआरओ प्रतीक जैन(भाप्रसे) ने आज विधानसभा से भानुप्रतापपुर के 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की घर-घर जाकर उनको सम्मानित किया और सभी को श्रीफल देकर सम्मानित किया।साथ ही साथ आने वाले चुनाव में मतदान करने का आह्वान भी किया आज तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम सेलेगांव भैंसाकन्हार, डूमरकोट,सेलेगोंदी,बैजनपुरी के 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की एवं उनका सम्मान किया ग्राम सेलेगांव में 1 मतदाता और भैंसाकन्हार एक मतदाता की उम्र 100 वर्षों से पार हो गई है इनके निवास पर भी जाकर सम्मानित किया। वर्तमान में विधानसभा 80 भानुप्रतापपुर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का चिन्हित किया जा रहा है और सभी ऐसे मतदाताओं का निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।सभी बीएलओ और सुपरवाइजर घर घर जाकर मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य कर रहे और एक एक मतदाता से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर रहे है।अक्टूबर 2023 को जिनका उम्र 18 वर्ष हो रहा उनका नाम को भी जोड़े जाने का कार्य कर रहे है।इसी तरह मृत और शिफटेड मतदाता का विलोपन और सुधार कार्य भी किया जा रहा।आज इस सम्मान समारोह में एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन,तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर,सुपरवाइजर नुमेश सोनी,बीएलओ विजेंद्र बंजारे के साथ साथ ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment