दुर्गूकोंदल वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पेड़ावारी समिति में तेंदुपत्ता पारिश्रमिक भुगतान आज हुआ पूर्ण

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
दुर्गूकोंदल 2 जुलाई तेंदुपत्ता के नगद भुगतान करने हेतु भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के  विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी से तेंदुपत्ता संग्राहकों ने नगद भुगतान करने की मांग विधायक से की गई थी जिससे लेकर क्षेत्र के विधायक ने प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर तेंदुपत्ता की राशि नगद भुगतान करने की मांग की थी जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगद भुगतान की आदेश जारी कर दी गई जिससे की लोगो को तेंदुपत्ता का नगद भुगतान समिति प्रबंधक एवं वन विभाग के  अधिकारियों के द्वारा नगद भुगतान फड़ केंद्रों में किया जा रहा है, पेड़ावारी समिति अंतर्गत 14 फड़ो में कुल तेंदुपत्ता संग्रहण मात्रा 1828.080 मानक  बोरा का संग्राहकों को 73,12320 रुपये का नगद भुगतान किया गया, उपरोक्त भुगतान में पेड़ावारी  समिति के अध्यक्ष श्री  बीरेंद्र देहारी  उपाध्यक्ष जयंत्री कोमरा संचालक   मंडल सदस्य शिवलाल नरेटी गोकुल यादव मुरहाराम दर्रो  धर्मसिंह कोवाची एवं ग्राम प्रमुख पीलम  नरेटी  रमसू नरेटी कृष्णा दुग्गा फड़ मुंसी मंशा गावड़े बीरेंद्र ,अजीत रावटे  ,जयपाल गावड़े ,गणपत नरेटी एवं  समस्त भुगतान समिति प्रबंधक खेमराज नेवरा ,पोषक अधिकारी सतीश ठाकुर् की उपस्थिति में तेंदुपत्ता का नगद भुगतान किया गया, तेंदुपत्ता संग्राहकों में  खुशी देखी जा रही है क्योकि  वर्तमान बारिश के चलते बैंको में  काफी भीड़ है ऑनलाइन मोबइल नेटवर्क की समस्याओ को देखते हुए संग्राहक् काफी खुश नजर आ रहे हैं, और तेंदुपत्ता की नगद भुगतान होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं क्षेत्र  विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किये हैँ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment