युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत कि उपस्तिथि में भाजयूमो कांकेर शहर मंडल ने एम.जी वार्ड में नवमतदाता समेलन

0

कांकेर। भारतीय जानता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत कि उपस्तिथि में भाजयूमो कांकेर शहर मंडल ने एम.जी वार्ड में नवमतदाता समेलन आयोजित किया। जिसमे दर्जनों नवमतदाता ने हिस्सा लिया। जहां उन्हें अभिनंदन पत्रक भर कर उनका इस लोकतंत्र पर्व में हिस्सा लेने के लिए स्वागत किया। साथ ही नवमतदाताओं को इस रुख़ से वाक़िफ़ किया कि उनका एक मत आने वाले जनप्रतिनिधि को चुनने में कितना योगदान रहता है साथ ही कांग्रेस सरकार के विफलताओं और मोदी सरकार की सफल योजनाओ से उन्हें वाक़िफ़ कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नाग, हरिओम साहू, मनीष जैन, ज़िला महामंत्री अंशु शुक्ला, संजू साहू ,सशंक सलाम, जयंत अटभैया, शैलेंद्र शौरी ,ईश्वर कावड़े, भानु नेतम, उत्तम जैन, रोशन साहू, मंडल अध्यक्ष घनेंद्र सिंह ठाकुर, महामत्री पीयूष वलेचा,  विवेक गुप्ता, जतीन अटभैया, धर्मेंद्र रजक, विक्रांत सर्वा , प्रशांत यादव, विशाल रमानी , पीयूष बैरागी ,हर्ष यूके , दीपांशु जैन टीकेश साहू आदि उपस्थित रहे ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment