लोनिवि एवं ठेकेदारों की लापरवाही के चलते राहगीरों को हो रही है परेशानी लोहत्तर मानपुर मार्ग अवरुद्ध
लोकेशन :-भानुप्रतापपुर
रिपोर्टर:- संतोष बाजपेयी
मोबाइल:-6261353086
भानुप्रतपपुर से लोहत्तर होते हुए मानपुर व महाराष्ट्र तक जाने वाली सड़क, पीडब्लूडी के अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही व मनमाने रवैये की वजह से बारिश के पानी से अवरुद्ध हो गई है।
दरअसल ठेकेदार के द्वारा बारिश के मौसम के ठीक पहले इस मार्ग पर कई जगह पुलियों का कार्य शुरू करवाया गया है, और इन पुलियों के किनारों से जो डायवर्सन सड़क बनाई गई है, वह खेतों से होकर जाती है और उनमें लबालब पानी भर गया है। जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई है।
जबकि सड़कों पर पुल निर्माण कार्य बारिश के पूर्व ही करवा लेना चाहिए, बारिश के समय अधूरे पुलियों ने इस मार्ग पर आवागमन करने वालों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
लोकनिर्माण विभाग के ईई महेंद्र कश्यप ने कहा है कि जल्द ही कोई समाधान निकाल कर इस मार्ग को चालू किया जाएगा।
0 Comments
Post a Comment