भगवान भरोसे भानुप्रतापपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना रिफर सेन्टर
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुरभानुप्रतापपुर आसपास के क्षेत्रों में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के रूप में देखे जाते हैं ,पर समय में डॉक्टर हाथ खड़े कर देते हैं। यही हालात एक दिन पूर्व देखने को मिला बसंत नगर निवासी पुष्प लता साहू पति सौरभ साहू जिनकी पत्नी को उनके घर पर घुसे कोबरा नाग ने डस लिया रात 9:30 बजे की घटना जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मात्र प्राथमिक उपचार किया गया।
उसके बाद उन्हें रिफर करने को कहा गया । जब नगर पंचायत पार्षद मनीष साहू द्वारा ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर आकाक्षा दरियो मैडम से इस संबंध में पुछा गया ,की रेफर क्यों किया जा रहा है ,जानकारी में उन्होंने बताया कि हमारे पास वैक्सीन नहीं है। हमारे यहां इसकी सप्लाई नहीं होती। बहुत गंभीर एवं सोचने का विषय है, कि क्षेत्र के इतने बड़े सरकारी अस्पताल में क्षेत्र के लोगों को एंटी स्नेक वैक्सीनेशन की उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसके बाद भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ अखिलेश ध्रुव से रात10:30 बजे संपर्क किया गया। पर उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा । सौरब साहू देर ना करते हुए उन्होंने तुरंत प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल कांकेर ले गए।और वहां जो सरकारी अस्पताल में एंटी स्नेक वैक्सीन लगाई गई ,वो सरकारी सप्लाई में ही आती है ।
अगर उन्हें कुछ देर होती तो शायद मरीज का बचाना भी मुश्किल हो जाता ।
बरसात के दिनों में बद से बदतर हो जाते हैं हालात सरकारी अस्पताल में ना इमरजेंसी लाइट की सुविधा होती है ना वहां रखे जनरेटर काम आते हैं। जब मरीजों को रिफर किया जाता है तो कभी गाड़ी में डीजल नहीं होते तो कभी ड्राइवर नहीं होते उनके पास। साथ ही सरकारी अस्पताल परिसर मे स्वच्छता के प्रति भी लापरवाही देखी जाती है। कुछ दिनों पूर्व समाचार पत्रों के माध्यम से देखा गया था ।यहां तक कभी कोई मरीज पीने के पानी के लिए अस्पताल से बाहर तक निकल जाता है ,कोई गरीब आदमी अगर इन समस्या में पड़ जाए तो पैसों के अभाव में मर जाएगा। ना ही लंबे समय से किसी अधिकारी का औचक निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है ,और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि,एव क्षेत्र के विधायक, सांसद कभी हालचाल जानने पहुंचते हैं सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं के संबंध में नगर पंचायत पार्षद मनीष साहू द्वारा सरकारी अस्पताल के बी,एम,ओ डॉ अखिलेश ध्रुव से इस संबंध में 2 दिन बाद जानकारी लेने पर बताया कि हमारे यहां एंटी स्नेक वैक्सिंग की सप्लाई होती है शायद उस दिन खत्म हो गया होगा। इसलिए मरीज को रिफर करने को कहा गया होगा। उनके द्वारा बताया गया अस्पताल में लाइट बंद होने पर अंधेरा छा जाता है इस संबंध में पूछा गया कि जनरेटर क्यों चालू नहीं किया जाता उन्होंने बताया कि डीजल अधिक लगता है जिसका वाहन नहीं हो पाता समय समय पर चालू किया जाता है ,जिसका अभी जीवनदीप समिति से वहन किया जा रहा है।
0 Comments
Post a Comment