छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के द्वारा कांकेर जिला टेनिस संघ का किया गठन
कांकेर जिला टेनिस संघ के राजीव मिश्रा बने अध्यक्ष
कांकेर। जिले में खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने व उचित मंच प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय टेनिस क्रिकेट संघ का गठन किया गया है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व महासचिव छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ विजय रत्नाकर एवं टेक्निकल चेयरमैन, छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ राजेश कुमार लसेंद्र की उपस्थिति में जिला कांकेर टेनिस क्रिकेट संघ का गठन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि संघ के गठन से भविष्य में जिले सहित ग्रामिण अंचल के खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त होगा, और जिले की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करते हुए छत्तीसगढ़ की टेनिस बॉल टीम में अपना स्थान बनाते हुए राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर खिलाड़ियों को मिलने जा रहा है। जिला टेनिस क्रिकेट संघ कांकेर के नवनियुक्त पदाधिकारी में संरक्षक आकाश राव, अध्यक्ष राजीव मिश्रा, उपाध्यक्ष गुलाब खान, विशाल गोडखांदे, एजाज अली, घनश्याम नायर, शीतल यादव, सचिव संपत नेताम, कोषाध्यक्ष नरेश सहारे, सहसचिव मनीष जेमा, आफताब खान, सतीश केशरवानी, प्रशांत ठाकुर, अमित यादव, सदस्य विजेंद्र तिवारी, चन्द्रलोक ठाकुर, विजय शर्मा, पप्पू मरकाम, नितिन मोटवानी, टीकम सलाम को चुना गया। उक्त जानकारी जिला टेनिस क्रिकेट संघ के संरक्षक आकाश राव ने दी।
0 Comments
Post a Comment