भानुप्रतापपुर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी गौतम उईके का मेन चौक पर कार्यकर्ताओं ने किए भव्य स्वागत
*भानुप्रतापपुर* भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची घोषित की जिसमें भानुप्रतापपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में गौतम उईके को उतारा गया है ।गौतम उईके को,विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने से इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई ,गौतम उईके के भानुप्रतापपुर पहुंचते ही बड़े जोरदार तरीके से आतिशबाजी एवं फुलों के हार पहनाकर इनका स्वागत किया गया।
स्वागत उपरांत विधानसभा चुनाव कार्यालय पहुंचे गौतम उईके ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है, मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं ,कि गौतम उईके मात्र मेरा नाम है, आप सब मेरी पहचान हो,और आप मेरा ध्यान न रखते हुए कमल निशान का ध्यान रखें और कमल निशान की जीत के लिए अपनी एड़ी चोटी एक कर दें... उन्होंने आगे कहा कि हम प्रदेश एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे साथ ही नरेंद्र मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल को भी आम जनता को बताएंगे निश्चित रूप से जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी।
भानुप्रतापपुर मंडल के अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा कि हमें सिर्फ 28 दिन हमारे पास हैं ,28 दिन तक जान लगाकर हमें यही साबित करना है ,कि हमारा निशान कमल निशान हैं।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने कहा कि हमें एक योग्य प्रत्याशी हमारी पार्टी ने सौंपा है ,इनकी जीत का जिम्मा हमारे और आप सभी के कंधों पर हैं ।
चारामा मंडल अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि...युवाओं में उत्साह है ,हमारी जीत निश्चित है।
दुर्गूकोंदल मंडल अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गूकोंदल विकासखंड से भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है ,हर हाल में इस बार भारतीय जनता पार्टी दुर्गूकोंडल क्षेत्र से लीड करेगी।
पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती राम बाई गोटा ने कहा कि कमल हमारी पहचान है, और हमें हर हाल में हमारी पहचान के लिए लड़ना है ।
इस सभी कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment