वाहनों की सघन जांच के दौरान 01 लाख 50 हजार रूपए के कपडे़ जब्तसिंगारभाट चेकपोस्ट पर एसएसटी ने की कार्रवाई

0

कांकेर 04 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) एवं एफएसटी (उड़नदस्ता दल) द्वारा वाहनों की निगरानी करते हुए लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में सिंगारभाट स्थित चेक पोस्ट में दोनों ओर से आने जाने वाली वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान कपड़ों से भरी एक गाड़ी जब्त की गई, जिसमें 50 हजार रुपए की 64 स्वेटर, 70 हजार रुपए की 35 जैकेट  एवं 30 हजार रुपए की 8 कोट सहित कुल 107 सामान जब्त किया गया। जब्त की गई कपड़ों की कुल अनुमानित लागत 01 लाख 50 हजार रुपए बताया गया। जांच के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं एसएसटी दल प्रभारी उपस्थित थे। जब्ती की कार्यवाही कर थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment