भाजपा कर रही है अचार संहिता का उल्लंघन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप ...
लोकेशन/ बलरामपुर
रिपोर्टर ..संदीप कुशवाह
मोः 9009778114
बलरामपुर ...भाजपा के घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 हजार रुपये देने की घोषणा के बाद सामरी विधानसभा में इस योजना के तहत भाजपा द्वारा घर घर पहुँचकर फार्म भरवाने एवं कांग्रेस के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाने के विरोध में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता व ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर पूरी तरह से अचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
प्रेस वार्ता के दौरान ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत भरवाए जा रहे फॉर्म पूरी तरह आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है जिसमें यह कहा जा रहा है। कि मोदी की गारंटी से विजय पैकरा डर गया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह के फॉर्म भरने में विजय पैकरा बाधा पैदा कर रहा है जबकि भारतीय जनता पार्टी व उनके कार्यकर्ता यह भली-भांति जान रहे हैं कि इस निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को इस तरह का प्रलोभन दिया जाना गैरकानूनी है और कानून अपराध है। उन्होंने निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ व भारत निर्वाचन आयोग से इस प्रकार की फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
0 Comments
Post a Comment