रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सम्पूर्ण देशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित हो

0

 


" फटाखे व्यापारी को दुकाने लगाने की खुली छूट दी जाये "

काँकेर छत्तीसगढ़

 *बजरंग दल सनातन क्षेत्रीय मंच व शिवसेना के माध्यम से एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखकर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नाम पर साथ ही छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मान. विष्णु देव साय जी एवं कांकेर विधनसभा क्षेत्र के विधायक मान. आसा राम नेताम जी के नाम पर कांकेर जिला अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया ।*


*हिन्दू संग़ठन की प्रमुख मांग है अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत के लोग देश-विदेश से करोड़ो रामभक्त इस दिन के साक्षी हो रहे हैं। ऐसे में सभी रामभक्त इस ऐतिहासिक क्षण का आनन्द लेना चाहते है। अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण भी होगा। इस विशेष दिन पर ख़ुशी का माहौल रहेगा निवेदन करते हुए एक दिन की अवकाश होनी चाहिए, जिससे भारत देश के सभी रामभक्त खुशियों का आनन्द ले सकें।*


*हिन्दू सगठन की मांग है सोमवार 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये । साथ ही खुशियां मनाने वाले सनातनी भाइयो को फटाखा के लिए भटकना न पड़े इस हेतु फटाखा व्यापारीयो को शहर में चिन्हाकित स्थानो पर सार्वजनिक रूप फटाखे दुकान लगाने की खुली छूट दी जावे !*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment