करोडो रुपय का भुगतान बावजूद गांव मुलभुत सुविधा के लिए तरस रहा है जांच का विषय

0
सुकमा जिला के छिंदगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पाकेला मे वित्तीय वर्ष 2022 से 2023 मे यानी मात्र 24 माह मे हुवे है,विकास कार्यो के नाम पर लगभग 9020690 नब्बे लाख बीस हजार छः सौ नब्बे रुपय का भुगतान लगभग करोडो रुपय का भुगतान बावजूद गांव मुलभुत सुविधा के लिए तरस रहा है जांच का विषय है - सुरेश कश्यप / आप पार्टी
ग्राम पाकेला मे विकास कार्यो के नाम पर 24 माह मे ही 15 पंद्रवही वित्त,14 चौदवी वित्त, पंचायत को मुलभुत सुविधा मद, एवं अन्य वित्तीय मदो से विकास के नाम लगभग करोडो का भुगतान जांच का विषय आप पार्टी नेता सुरेश कश्यप जल्द ही जांच हेतु जाएंगे जिम्मेदार अधिकारी के पास ज्ञापन सौंपने बर्दास्त नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार - सुरेश कश्यप / आप पार्टी

बस्तर संभाग बियुरो - नरेन्द्र भवानी

सुकमा /छिंदगढ़ मामले मे सुकमा जिला के आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व सरपंच सुरेश कश्यप ने बयान जारी कर फिर से जनपद छिंदगढ़  के द्वारा किये गए कार्यो पर प्रश्न उठाते हुवे ग्राम पंचायत पाकेला मे हुवे विकास कार्यो के नाम पर लगभग करोडो के भुगतान पर चिंता जाताते हुवे जल्द मामले पर जिम्मेदारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंप जांच कर दोषियों पर कार्यवाही कि मांग करूँगा

ग्राम पांचायत पाकेला मे 15 पंद्रवही वित्त,14 चौदवी वित्त, पंचायत को मुलभुत सुविधा मद,पंचायत पदाधिकारियों को मानदेय एवं सुविधाओ का मदो से लगभग करोडो का भुगतान बेहद चिंता का विषय है, वही पात्र हित ग्राहियो को लाखों रुपय पेंशन का भुगतान अंकित है जबकि गांव मे निरक्षण के बाद यह बता तो साफ पता चलता है पेंशन का पे तक नहीं मिला कई पात्र हितग्राहियो को तो पेंशन दिया किसे गया है, मनमानी तरीके से ओवर बिलिंग किया गया है बोर खनन के नाम जबकि उतने पैसो मे दो दो बोर हो सकते है पर बोर हुवा या नहीं यह भी जांच का विषय है, तो वही टैप नल कनेक्शन कार्य बेहद ही सस्ते दामों पर होक जाता है मात्र पाईप, नल, मोटर, एवं कनेक्शन हेतु तार कि जरूरत मात्र पडती है यह कार्यो पर भी लाखों का भुगतान और शासकीय भवनो मे यह टैप नल कनेक्शन का कार्य जांच का विषय है केवल 24 माह मे बहुत कुछ खराब भी नहीं हुवा होगा अगर कार्य हुवा हो तो जांच का विषय है, रंगमंच निर्माण, पुलिया निर्माण, सी सी सड़क निर्माण, बर्तन क्रय, दरी क्रय, हेंड मम्प हेतु हजारो का भुगतान जांच का विषय ऐसे कई कार्यो पर यह लगभग करोडो का भुगतान किया गया है जो जांच का विषय है

वही आप पार्टी नेता व पूर्व सरपंच सुरेश कश्यप ने कहा है कि बार बार जनपद छिंदगढ़ के अंतर्गत उक्त पंचायतो के विकास कार्यो के नाम पर मनमानी भुगतान पर जांच हेतु ज्ञापन दें चुके है कोई कार्यवाही अब तक नहीं मतलब साफ है कार्यवाही नहीं तो आरोप सही और आज फिर मिडिया बंधुओ के माध्यम ग्राम पंचायत पाकेला का भी विकास कार्यो के नाम पर लगभग करोडो का भुगतान पर बयान जारी कर संज्ञान मे ला रहें है जल्द ही बिलिंग वाउचर के साथ सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी को भी ज्ञापन देकर जांच दल गठित कर कार्यवाही कि मांग करेंगे किन्तु इस बार जनपद छिंदगढ़ ने कोई कार्यवाही हेतु जरुरी कदम नहीं उठाए तो जनपद कार्यलय सामने होगा धरना प्रदर्शन जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारियो कि होगी

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment