अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही

0

बस्तर संभाग बियुरो चिफ - नरेंद्र भवानी

आरोपी के कब्जे से 5.400 लीटर शराब एवं एक मोटर सायकल बरामद

अनुमानित कीमत 3900/- रूपये
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही  
आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
नाम आरोपी- गुड्डु बघेल पिता मिरी बघेल उम्र 25 साल जाति मुरिया निवासी गड़िया परियागुड़ा पारा, थाना लोहण्डीगुडा जिला-बस्तर (छ.ग.)

पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। 
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि धरमपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति जो अपने मोटर सायकल में अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली प्रमोद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा धरमपुरा नम्बर 03 सीएसईबी चैक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया। उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम गुड्डु बघेल निवासी गडिया परियागुडा पारा लोहण्डीगुड़ा का होना बताया। जिसके कब्जे के पिट्ठु बैग के अंदर अवैध अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीसकी 30 नग पौवा, प्रत्येक में 180 एम0एल0 कीमती 130 रूपये, जुमला शराब मात्रा 5.400 बल्क लीटर, कुल कीमती-3900/-रूपये एवं एक हरे रंग का हिरो एचएफ डिलक्स क्रमांक-सी.जी.17.केआर.8614 को आरोपी से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर,कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
उपनिरीक्षक- प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग
प्रआर.- अनिल कन्नौजे  
आर0  -     युवराज सिंह ठाकुर, धनंजय बघेल, डोमन्द्र ठाकुर

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment