रोटरी क्लब ने गोदग्राम धुरगुड़ा में मनाया गणतंत्र दिवस

0

बस्तर संभाग बियुरो चिफ - नरेन्द्र भवानी

 सीआरपीएफ के जवानों के साथ निकाली साइकिल रैली

 एक शाम शहीदो के नाम का हुआ आयोजन

रोटरी क्लब द्वारा गोदग्राम धुरगुड़ा में गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया गया। कार्यकम की शुरूवात  धूरगुडा स्कूल मे रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश कागोत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने उदबोधन मे दिनेश कागोत ने बच्चो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।क्लब सचिव डा मनोज थॉमस और श्रीधर मड्डी ने अपने भाषण में बच्चो को जीवन में अपने अपने फील्ड में अच्छे कार्य कर देश को मज़बूत करने की बात कही ।

उसके बाद बच्चो द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस आजादी के अवसर पर क्लब द्वारा बच्चो को मिठाई स्कूली पाठ्य सामग्री और खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया।

*
शाम को शहिद स्मारक के पास शहिदो को नमन कर सीआरपीएफ के जवानों, क्लब मेंबर और शहर वासियों के साथ मिलकर सदभावना स्वरूप इंडियन फ्लैग साइकिलिंग रैली निकाली गई इस रैली में शहर वासियों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया और रोटरी के इस प्रयास की सराहना की । क्लब के किशोर पारख ने भविष्य मे सीआरपीएफ के साथ मिलकर और भी कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष दिनेश कागोत ने इस रेली में भाग लेने वाले सब के प्रति आभार व्यक्त किया।

 क्लब द्वारा रात्रि में एक शाम शहिदो के नाम का देश भक्ति कार्यक्रम भी आयोजन स्थानीय चम्पा बाग में किया गया जा स्थानीय गायकों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोटरी और रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य उपस्थिति थे

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment