युवा कांग्रेस के जगदलपुर शहर उपाध्यक्ष संदीप दास बने लोकसभा चुनाव 2024 हेतु विधानसभा संयोजक...

0

बस्तर संभाग बियुरो चिफ - नरेन्द्र भवानी

  जगदलपुर
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ.पलक वर्मा के सहमति से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अनुमोदन से युवा कांग्रेस जगदलपुर शहर अध्यक्ष संदीप दास को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया है...
   नवनियुक्त संदीप दास ने नियुक्ति पश्चात कहा है जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसे पूरी लगन,निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक निभाएंगे.साथ ही श्री दास ने प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज जी व शहर जिलाध्यक्ष बस्तर सुशील मौर्य सहित युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है..

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment