भानुप्रतापपुर में वार्ड क्रमांक 12 में पार्षद मनीष साहू द्वारा पिलाया पोलीयो

0

TOP NEWS  छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर वार्ड क्रमांक 12 के आंगनबाड़ी केंद्र में आज बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई आगनबाडी नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के पार्षद  मनीष साहू  द्वारा पिलाई गई पुष्पा दुग्गा( ANM) स्वास्थ्य विभाग भानुप्रतापपुर ,गरिमा शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , दिप्ती जैन  मितानिन, पार्वती पद्दा  मितानिन , कीर्ति नेताम आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी केंद्र में कुल पांच वार्डो के लगभग 200 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment