अयोध्या धाम यात्रा जाने के लिए आज भानुप्रतापपुर से स्पेशल ट्रेन
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
सभी को भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन निर्धारित समय से दो घंटा पूर्व पहुंचना है ,वही यात्रा परिचय पत्र दिया जाएगा ,अपने साथ अपना आधार कार्ड अवश्य रखें ।
प्रत्येक बोगी के सामने एक काउंटर लगेगा। जहां से टिकट/पास वितरित किया जाएगा।
निर्धारित समय पर ही ट्रेन चलेगी कहीं भी देरी की संभावना नहीं है। कृपया समय का ध्यान रखें।
प्रत्येक बोगी में एक प्रमुख प्रतिनिधि होगा किसी भी आवश्यकता के लिए उनसे संपर्क करना है ।श्री अयोध्या धाम यात्रा जाने वालों के लिए सूचना
अपने साथ किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ साथ में नहीं रखता है ,धूप अगरबत्ती माचिस को भी साथ में नहीं ले जाना है।
जलपान/भोजन : यात्रा के दौरान सभी को जलपान और भोजन पानी की बोतल निशुल्क मिलेगी।
बिस्तर : एक तकिया बिछाने की चद्दर और एक कंबल आपको सीट पर ही मिलेगा इसलिए अपने साथ केवल उपयोग के कपड़े ही रखें।
अयोध्या जी में छत्तीसगढ़ से थोड़ी ठंड ज्यादा है इस हिसाब से अपने साथ गर्म वस्त्र रख लें।
0 Comments
Post a Comment