भाजपा दुर्गूकोंदल मंडल में आज लाभार्थी जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए, भानुप्रतापपुर छाया विधायक गौतम उइके

0

 


*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


*भानुप्रतापपुर*

आज भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल शक्ति केंद्र सिवनी के ग्राम कालागाँव, तराईघोटिया, नांगहुर, नेडगाँव, गायेंदा, सिवनी में छाया विधायक श्री गौतम उईके जी ने जनता के बीच जाकर जनसंपर्क किया और जनता के समस्या के बारे में जानकारी लिया और राज्य के विष्णुदेव साय सरकार व केंद्र के मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।

और लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत घर घर जा कर लाभार्थियों से संपर्क किया गया। और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से से जीत दिला कर फिर से श्री नरेंद्र मोदीजी की सरकार बनाने संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री पीलम नरेटी, भाजपा मंडल मंत्री व शक्ति केंद्र प्रभारी यशवंत तिवारी , शक्ति केंद्र संयोजक पंकज जैन, सुदेश तोप्पा, मनोज बघेल, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment