आम सभा का मांगे अनुमति तो दिखाते है भय धारा 144 अचार सहिता का,1 अप्रेल धरना प्रदर्शन लोहाण्डीगुडा मे होगा, करेंगे संवैधानिक अधिकारो की मांग - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म.

0
प्रेस विज्ञप्ति

जिला बस्तर चुनाव आयोग धरना प्रदर्शन,अथवा विरोध प्रदर्शन पर अनुमति देने मे कर रहें भेदभाव,सभी दल का आम सभा व विरोध प्रदर्शन है जारी,हम हमारे न्याय हक अधिकार के लिए,आम सभा का मांगे अनुमति तो दिखाते है भय धारा 144 अचार सहिता का,1 अप्रेल धरना प्रदर्शन लोहाण्डीगुडा मे होगा, करेंगे संवैधानिक अधिकारो की मांग - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म.

सभी दल कर रहें अपना सभा व अपना विरोध प्रदर्शन, तो छत्तीसगढ़ युवा मंच के लोहाण्डीगुडा 1 अप्रेल की संविधान बचाओ धरना प्रदर्शन पर अनुमति क्यूँ नहीं जवाब दें बस्तर जिला चुनाव आयोग, बावजूद 1 अप्रेल को होगा सभा लोहाण्डीगुडा मे - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म.

मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है की, संवैधानिक हक अधिकार हेतु धरना प्रदर्शन लगातार मसीही ईसाई मानने वाले पीड़ितों के साथ करते आ रहें है, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे पहला सभा हुवा उसके बाद जगदलपुर मे किये और अब बस्तर जिले के लोहाण्डीगुडा ब्लॉक मे यह सभा होनी है 1 अप्रेल को

भवानी ने बताया है की बस्तर जिले मे अचार सहिता लागू है,नियमानुसार सभा की अनुमति हेतु समय पूर्व हर नियम का पालन करते हुवे अनुमति माँगा है हमने, बावजूद कार्यक्रम के दो दिन पूर्व हमें अचार सहिता का हवाला देते हुवे धारा 144 लागू है का हवाला देते हुवे हमारे 1 अप्रेल के संविधान बचाओ का सभा का अनुमति नहीं दिया गया,बावजूद हम यह सभा करने का निर्णय लिए, क्यूंकि यह यह सभा कर अपनी मांग रखा कर न्याय लेना इतना जरुरी है, जितना जरुरी एक मानव को पानी पीना, इसलिए यह आम सभा करना हमारे लिए करो या मरो जैसा स्थिति हो जाता है, और यह सभा हम करेंगे चाहे कोई भी हालात निर्मित हो

नरेन्द्र भवानी आगे यह भी कहा है की इसी अचार सहिता मे सभी दल अपना सभा कर रहें है साथ ही साथ विरोध प्रदर्शन भी लगातार किया जा रहा है तो इसी अचार सहिता मे नियमानुसार हम अपनी संविधान बचाओ का आम सभा क्यूँ नहीं कर सकते, जबकि हर नियम का पालन किया गया है सभा करने का अनुमति हेतु, और हमने अपने लोहाण्डीगुडा संघठन के साथ तया किया है की यह सभा 1 अप्रेल होगा, अपनी मांगो को ज्ञापन के तौर पर जिम्मेदार अधिकारी को सभा के बाद दिया जायेगा रखी जायेगी जायज मांग

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment