कांकेर प्रत्याशी नाग के पक्ष में केशकाल के हारवेल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशाल जनसभा
*आदिवासी हितैषी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें: विष्णुदेव साय*
कांकेर: आज केशकाल के हारवेल मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया श्री साय ने कहा कि कांकेर विकास के पथ पर तेजी से गतिमान हो, आदिवासी विरोधी ताकते सत्ता से दूर रहे एवं डबल इंजन के साथ जन-जन के आशाओं उम्मीद की पूर्ति हो इसके लिए भाई भोजराज नाग को जिताकर दिल्ली भेजने का निवेदन करने आप सभी के बीच आया हूं।आइए आदिवासी हितैषी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि 3 महीना में जितना विकास और गारंटियों को भाजपा की सरकार ने पूरा किया है उतना तो 5 सालों में भी कांग्रेस नहीं कर सकी प्रदेश को भ्रष्टाचार का, अपराध का, एवं माफियाओं का गढ़ बना कर रखा। आगामी चुनाव में हमारी भोज भैया को इतना वोट करें कि कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाए।
भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा कि गांव गरीब आदिवासी एवं महिलाओं के विकास को सर्वोपरि रखने वाले जननायक आदरणीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है एवं अपने बेटे को सेवा का मौका आप देंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है एवं आप सभी से करबद्ध अपील करता हूं कि मुझे अधिक से अधिक मत देकर मुझे अपना आशीर्वाद दें।
0 Comments
Post a Comment