थाना बड़ान्जी, अंतर्गत जिला प्राशासन करें धारा 144 लागू, नहीं तो धर्म के नाम पर मार काट होने कि स्थिति तय, कानून व्यवथा पूरी तरह से अस्त व्यस्त, माहौल संभालने मे थाना टीम नाकाम - नरेन्द्र भवानी /छ.यु.म/आप नेता

0
प्रेस विज्ञप्ति
ग्राम कोटियागुडा, ग्राम बड़े परोदा एवं दापपाल, थाना लोहाण्डीगुडा, थाना बड़ान्जी, अंतर्गत जिला प्राशासन करें धारा 144 लागू, नहीं तो धर्म के नाम पर मार काट होने कि स्थिति तय, कानून व्यवथा पूरी तरह से अस्त व्यस्त, माहौल संभालने मे थाना टीम नाकाम - नरेन्द्र भवानी /छ.यु.म/आप नेता

गांव बड़े परोदा, कोटियागुडा, इलाका मे धर्म के नाम पर पहले लाखों का लुटे धान,फिर घर मे बंद करके अधमरा मारे, कोई मिलने अगर गए पीड़ितों से तो उन्हें भी मारे, और अब घरों को तोड़ने हेतु हो रहें त्यार,आखिर इतना कानून तोड़ने का कौन दें रहा है यह असमाजिक तत्व के लोगो को अधिकार,माहौल नहीं सम्भल रहा,तो जिला प्राशासन करें धारा 144 लागू, समय रहते स्थिति हो कंट्रोल मे - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता
मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है, कि लोहाण्डीगुडा ब्लॉक के गांव बड़े परोदा एवं गांव कोटियागुडा इलाका मे धर्म जात के नाम पर पिछले 11 माह से स्थिति बिहड़ा हुवा है, लगातार ईसाई मानने वाले मसीही लोगो पर जानवरो जैसा व्ययोहार किया जा रहा है

 (1) वर्ष 2023 के नवंबर माह मे ही लगभग 6.9 हेक्टेयर मे लगे भुट्टा और धान जो चार लोगो का था जबरन काटके लुटा गया,आज तक वह फसल का कोई हिसाब किताब नहीं,जबकि घटना कि लिखित जानकारी हर जिम्मेदार अधिकारियों को दिया गया

(2) वर्ष 2023 मे ही गांव कोतवार द्वार पंचायत भवन के सामने बैठक के नाम से बुलाकर वहां भी बेदम पिटाई किया गया

(3) अब वर्ष 2024 मे 9/03/2023 को रात मे कमरे के अंदर बंद करके अधमरा होते तक मारा पीटा गया एक बहादुर नामक पीड़ित कि 4 साल कि बेटी को भी रात मे ही उठा के लेके गए हालाकी दूसरा दिन उस लड़की का पिता उस बच्ची को लेके आ गया पर बच्ची को भी भूखे रखा गया था

(4) और आज बड़े परोदा, कोतवार पारा के भाई पूरन मण्डावी का घर तोड़ने हेतु यही असमाजिक तत्व के लोग जो लगातार पिछले 11 माह से घाटनाओ को अंजाम दें रहें है, दुबारा घर तोड़ने जमा हो रहें है, वहां के पीड़ित भय के मारे घर छोड़ के भागने मे मजबूर

भवानी ने कहा है,ताजुब कि बात यह है कि जहां नक्सलियों से हमारे जवान निपटने कि ताकत रखते है काफी हद तक नक्सलवाद का समाप्ति भी किया जा चूका है, जिसे जानते भी नहीं तो वही यह घटनाओ पर लगाम क्यूँ नहीं, कार्यवाही क्यूँ नहीं, जबकि सम्पूर्ण घटना का लिखित शिकायत जिम्मेदार अधिकारोयो के टेबल मे है, आवेदन जहां हर घटना का उल्लेख समेत घटना को अंजाम देने वाले लोगो तक का नाम है, आखिर इतना खुला छुट क्यूँ, या घोषणा कर दिया जाए एक तरफ के लोग जो मार खा रहें है,अपना सुरक्षा खुद करें तो हम स्वयं अपना रणनीति बना के यह पीड़ितों का सुरक्षा करने का करेंगे इंतजाम, नहीं तो जिला प्रशासन करें काम तत्काल मामले को संज्ञान मे लेके लगाया जाए इलाका मे धारा 144

भवानी ने कहा है कि मामले अगर जल्द ही फैसला नहीं किया गया, और परसो शोभा कश्यप जिसे जबरन जेल मे भरा गया है उसे आज रिहाह नहीं किया गया तो 13 मार्च आंदोलन प्रदर्शन है हमारा वही जेल भरो आंदोलन का आगाज़ हो जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्राशासन कि ही होगी

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment