लकड़ी चोरों ने किया वन कर्मियों पर हमला,6 लोग घायल एक कि हालत गंभीर

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर दुर्गकोंदल के जंगल में लकड़ी चोरों को पकड़ने गई टीम के ऊपर हमला कर दिया गया। इस घटना में 6 वन कर्मी घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21 3.2024 रात्रि लगभग 8.30 बजे वन कर्मचारियों द्वारा जप्त वनोपज को ट्रैक्टर में परिवहन करने के दौरान वन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वन कर्मचारी समीर कुमार नेताम को सिर पर गंभीर चोट लगा है एवं साथ ही सहकर्मी दिनेश कुमार साहू को भी सिर पर चोट लगा है एवं समस्त कर्मचारियों को बुरी तरह पिटाई किया गया है । वन कर्मचारी की टीम में सतीश कुमार ठाकुर परिक्षेत्र सहायक कोंडे, समीर कुमार नेताम परिसर रक्षक कोंडे, सुजीत सिंह खिलाड़ी परिसर रक्षक डोरका ऐन्हुर अजय कुमार नेताम परिसर रक्षक दक्षिण मेड़ों एवं दिनेश कुमार साहू परिसर रक्षक कवाची पटेल तथा तेजभान शोरी शामिल थे।
घटना ग्राम गुमड़ीदीही से मिचगांव मोड के बीच हुआ है। वन माफिया में मुख्य रूप से ग्राम सरपंच कोंडे के पुत्र कैलाश राणा शामिल थे एवं उनके सहयोगी गण के द्वारा जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है।
जख्मी वन कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम दुर्गुकोंदल में भर्ती किया गया है एवं उनका उपचार जारी है बताया जा रहा है एक कि स्थित गम्भीर है जिन्हें रेफर किया गया है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment