छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्या विष्णु देव साय का आगमन 23 मार्च को दुर्गूकोंदल में
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी विक्रम उसेंडी, यशवंत जैन, लोकसभा सह प्रभारी संतोष बाफना, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पूरे प्रदेश में प्रवास होगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिनांक 23 मार्च को भानुप्रतापपुर विधानसभा के दुर्गकोंदल के हाई स्कूल मैदान में सभा कर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिये प्रचार करेंगे। इसी तरह प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं लेकर प्रचार करेंगे। पार्टी की चुनावी तैयारियों की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा ने आचार संहिता लगने से पहले ही पूरे 11 प्रत्याशियों की घोषणा होने का बाद लोकसभा क्षेत्रों एवं विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हो चुका है। सभी लोकसभा प्रत्याशियों का अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में सघन दौरा प्रारंभ हो चुका है। लोकसभा चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से 37 कमेटियों का गठन किया गया है।
0 Comments
Post a Comment