मुखबीर की सूचना से 7 जुआड़ियो को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर में मुखबीर की सुचना पर ग्राम केवटी पटेलपारा में कुछ जुआड़ियों द्वारा ताश के 52 पत्तों से रूपयें पैसो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सुचना पुलिस को मिली, जिस पर भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी अमित पद्मशाली ने अपनी टीम के साथ मुखबीर के बतायें स्थान पर घेराबंदी कर 7 जुआड़ियानों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
*आरोपियों का नाम*
जनकारी के अनुसार :- 1,देवसिंह वट्टी 2,त्रिभुवन नुरूटी 3,राजेन्द्र टांडिया 4, सोमलाल मर्रापी 5, गेंदलाल यादव 6, श्यामसिंह दुग्गा 7,जितेन्द्र चन्द्राकर निवासी केवटी के है ,व अन्य जुआड़ी पुलिस को आता देख भाग गये।
पकड़े गयें आरोपियों के पास से कुल 7460 रूपयें नगदी, ताश के 52 पत्ते, एक नग मोमबती एक लाल सफेद रंग का गमच्छा को जप्त कर आरोपियों के ऊपर 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 तहत कार्यवाही कर धारा 151 जाफों के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भानुप्रतापुर न्यायालय में पेश किया गया है ।
0 Comments
Post a Comment