गैर कानूनी के कृत्य खिलाफ कई शिकायत दर्ज,पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं क्यूँ - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता
प्रेस विज्ञप्ति
थाना दरभा एवं थाना बड़ान्जी, और थाना लोहाण्डीगुडा अंतर्गत लाखों रुपय के धान वर्ष 2023 के नवंबर माह मे जबरन काटकर, ट्रेक्टर, पिकअप मे लूटने कि मंसा से, धर्म के नाम पर लुटकर, रखा गया धान तत्काल नियम तः वापस करवाए प्राशासन अन्यथा होगा, न्याय हक अधिकार आंदोलन, इस गैर कानूनी के कृत्य खिलाफ कई शिकायत दर्ज,पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं क्यूँ - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता
*धर्म को आधार बना थाना दरभा, थाना बड़ान्जी, एवं थाना लोहाण्डीगुडा क्षेत्र के उक्त लगभग 12 लोगो का लाखों का धान लूट कर, जबरन फसलों को काटकर ले जाया गया, कइयों शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं, प्राशासन तत्काल करें पहल, जब्त धानो को पीड़ितों तक पहुंचाने का करें काम, एवं हुवे नुकसान का करवाए थाना प्रभारियों से भुगतान,नहीं अब करेंगे सड़क जाम - नरेन्द्र भवानी /छ.यु.म./आप नेता*
*थाना बड़ान्जी, थाना दरभा एवं थाना लोहाण्डीगुडा अंतर्गत हुवे उक्त गांवो मे धर्म के नाम पर धानो कि लूट पर हुवे कई शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं, छत्तीसगढ़ युवा मंच, पीड़ितों के साथ अंतिम बार न्याय कि लगाएगी गुहार पोलिस महानिरक्षक बस्तर संभाग के समक्ष नहीं मिला न्याय तो करेंगे आंदोलन जाएंगे न्यायालय - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म./आप नेता*
*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक एवं आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है, कुछ लोग कार्यालय पहुँच मुझे अपनी शिकायत दर्ज करा न्याय दिलाने हेतु दिए आवेदन पर भवानी ने बयान जारी का बताया है,कि थाना दरभा, थाना बड़ान्जी एवं थाना लोहाण्डीगुडा अंतर्गत, असमाजिक तत्व के लोग पीड़ितों के परिवार के सदस्य है कहकर, गैर कानूनी कार्य करते हुवे इन पीड़ितों को धर्म आधार पर मार पिट करके, दबंगई तरीके से इनके खड़े लाखों के फसलों को जबरन लूट कर,काटकर, ट्रेक्टर, पिकअप मे भर भर के,लेके गए पीड़ितों द्वारा जिसकी शिकायत, सम्बंधित थाना प्रभारी से लेकर पोलिस अधिक्षक, कलेक्टर एवं डाक के माध्यम से हर छोटे बड़े अधिकारियों से लगाए न्याय कि गुहार, किन्तु किसी के भी कान मे जूँ तक नहीं रेंगी बेहद शर्म कि बात है, चिंता का विषय है, जिसके खिलाफ न्याय हक अधिकार का आंदोलन होगा जल्द ही,अगर समय रहते जिला प्राशसन पीड़ितों का दिला दें धान करें उचित कार्यवाही तो हम भी है प्राशासन के साथ, अन्यथा जो होगा इसका जवाबदारी स्वयं जिला प्राशासन ही का होगी, एवं मामले मे जल्द ही लगाएंगे जनहित याचीका,*
भवानी ने आगे कहा है कि, थाना बड़ान्जी, थाना लोहाण्डीगुडा एवं थाना दरभा के अंतरगत ग्राम बिसपुर, तहसील दरभा, ब्लॉक दरभा एवं गांव बड़े परोदा अथवा कोटियागुडा अंतर्गत वर्ष 2023 के नवंबर माह मे यह फसलों को लूटने का काम धर्म आधार बनाकर किया गया, खड़े फसलों को लुटा गया आज वर्ष 2024 के मार्च माह तक फसलों कि वापसी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक नहीं करवा पाए ना ही पीड़ितों को न्याय दिला पाए, आखिर क्यूँ लोगो का जीने का साहरा तक छिना जा रहा, फसल लूटने के लिए पहले इन बेबस लोगों को धर्म के नाम बेदम मारा पिता जाता है, डरा धमका के इनका मेहनत पसीना का फसल लुटा जाता है, जिसकी शिकायत हर जिम्मेदार अधिकारियो तक देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है, आखिर क्यूँ करेंगे न्याय हक का आंदोलन, जाऊँगा नयायालय
0 Comments
Post a Comment