भानुप्रतापपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध शराब का कारोबार
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
नगर सहित आस-पास के क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। वेध शराब की दुकानों से ज्यादा अवैध शराब की दुकाने ज्यादा चल रही है। जहाँ 24 घंटे शराब की सुविधा खुले आम मिल जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन, आबकारी अधिकारी व शराब दुकान के कुछ लोगों की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार परवान पर है। ये अवैध शराब का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी की गति से फल-फूल रहा है।
जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर में स्थित शराब दुकान से शराब की बिक्री तो होती ही है इसके अलावा अवैध रुप से नगर एवं गाँवो के गली मोहल्ले एवं बस स्टैंड के कुछ होटलों में भी बिक्री होने की जानकारी मिली है। जहाँ महज कुछ ज्यादा पैसे देने पर आपकी पसंदीदा ब्रांड की शराब बड़ी आसानी से मिल ही जाती है और किसी का डर भी नहीं होता। कुछ लोगों ने बताया शिकायतें होने पर जानकारी पहले ही सम्बंधित संचालक को दे दी जाती है और मॉल गायब कर दिया जाता है।
0 Comments
Post a Comment