जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सतीश यादव उपाध्यक्ष तनुजा ठाकुर, सचिव सैयद आफिज रिजवी एवं कोषाध्यक्ष बने योगेन्द्र बैस
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर कांकेर जिला पत्रकार संघ ने पूर्व में अपने संघ को भंग कर नए कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे सर्व सदस्यों की सहमति से सतीश यादव को अपना मनोनित अध्यक्ष चुना है वही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद के लिए तनुज ठाकुर को मनोनित करते हुए सचिव पद के लिए सैयद आफिज रिजवी ( अक्कू ) व कोषाध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह बैंस का मनोनयन किया है। वही नव मनोनित अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा की हमारे संघ की पहली प्राथमिकता आम जनता की मूलभूत सुविधाएं प्रदान होने वाली परेशानी में उनके साथ खड़ा होने की सदैव रहेगी प्रशासन से अपनी हक की लड़ाई लड़ने वाले मजबूर आप जन हमारी प्राथमिकता रहेगी जिला पत्रकार संघ के बैठक में मुख्य रूप से पत्रकार साथी निपेन्द्र ठाकुर, नरेश सोनी ( गुड्डू ) मोनू लोकेंद्र ठाकुर, प्रशांत जोशी, तेजमल नाग विक्की सोनी, निशांत गोडबोले उपस्थित रहे
0 Comments
Post a Comment