बेवरती में विधायक नेताम 36 लाख रूपयें के विकास कार्याे का किया भूमिपूजन गोड़पारा में सामुदायिक भवन व पीडीएस दुकान के सामने किया जायेगा टीन शेड निर्माण कार्य

0

कांकेर - विधायक श्री आशाराम नेताम ने अपने गृहग्राम बेवरती में निर्माण कार्यो का शनिवार सुबह भूमिपूजन किया है। जिसमें बेवरती के गोड़पारा में सामुदायिक भवन, पीडीएस भवन के सामने शेड निर्माण व सीसी सड़क निर्माण कार्य शामिल है। 
ग्राम पंचायत बेवरती में शनिवार को विधायक श्री आशाराम नेताम ने अपने गृहग्राम में 36 लाख रूपयें के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया है। जिसमें गोंडपारा बेवरती में 5 लाख रूपयें की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, पीडीएस दुकान के सामने 5.38 लाख रूपयें की लागत से टीन शेड निर्माण, गौरा चौक से होलेभाट तक कुल 600 मीटर नाली निर्माण कार्य 6.84 लाख, मकबूल फार्म हाउस से मुक्तिधाम तक कुल 440 मीटर सीसी सड़क निर्माण 9.83 लाख तथा 9.83 लाख की लागत से ही बेवरती के गोर्वधन सोनवानी घर से मकबूल फार्म हाउस तक सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। जिसका भूमिपूजन विधायक श्री आशाराम नेताम व ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति में किया गया। भूमि पूजन के दौरान विधायक श्री आशाराम नेताम की धर्मपत्नि व ग्राम पंचायत बेवरती की सरपंच श्रीमति सुरेखा आशाराम नेताम, उपसरपंच नावेंद्र चौरसिया व ग्राम पंचायत बेवरती के पंचगण तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment