प्राथमिक शाला सतनामी पारा संबलपुर में न्योता भोजन का आयोजन
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर स्कूल की पूर्व शिक्षिका स्व. श्रीमती सुधा ठाकुर की याद में उनकी पुत्र वधुओं, शैल ठाकुर व मनीषा ठाकुर (जनपद सदस्य) के द्वारा न्योता भोजन के आयोजन में स्वदिस्ट व पौष्टिक भोजन परोसा गया , इस अवसर पर जनपद सदस्य मनीषा निशाँत ठाकुर द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा मध्यान भोजन के अलावा तिथि भोजन को ही छतीसगढ़ में न्योता भोजन कहा जा रहा है ,जिसका उद्देश्य बच्चों को आयोजन कर्ताओं के विशेष जैसे जन्मदिन या किसी के यादगार व अन्य अवसर पर स्वदिस्ट व पौष्टिक भोजन जिससे बच्चों का जायका बदलने के उद्देश्य से लागू किया गया है ताकि स्कूल व पढ़ाई के प्रति रूचि बना रहे और पालको व ग्राम नगर वासियों के भी स्कूल से जुड़ाव बनाए रखना ही उद्देश्य है , जिसे सरकार द्वारा अच्छा पहल भी बताया,इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री सादिक कुरैशी जी के द्वारा धन्यवाद देते हुए बताया गया कि उक्त आयोजको के द्वारा हमारे शाला की पूर्व शिक्षिका की याद में पहले भी बच्चों को भोजन कराया जा चुका है, इस अवसर पर बच्चे प्रसन्न व आनन्दित थे , शाला परिवार के अन्य सदस्य गण श्री द्वारिका ठाकुर सहायक शिक्षक,नीतु पोटाई जी सहायक शिक्षक, रसोईया सीमा सोनी, शांति नाग आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments
Post a Comment