चार साल से निवासरत मकान हटाया गया,आशियाना टूटता देख छलक आई आंखें
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर तहसीलदार की टीम ने सोमवार को नेहरू नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। एक परिवार द्वारा निवास मकान को तोड़ा गया।
ग्रामीणों ने बताया विगत चार वर्षों से एक मजदूर परिवार द्वारा मकान बनाकर निवासरत किया जा रहा था।मजदूर परिवारो के घर को बिना पूर्व सूचना के तोड़े जाने से वे बेघर हो गए हैं और आक्रोश है। पीडि़त परिवारों एवं ग्रामीणों ने चिन्हित कर मकान को तोड़े जाने का विरोध किया है।
सरपंच दया बती भेनु दुग्गा ने कहा बिना पूर्व सूचना या नोटिस के अचानक कार्रवाई करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कम से कम ग्राम पंचायत को इसकी सूचना देना था। इसके लिए नियम विरुद्ध कार्रवाई करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध एक्शन लिए जाने का ज्ञापन सौपा जाएगा। वहीं कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
0 Comments
Post a Comment