विधायक के हाथों हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ, क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अंतागढ़ विधायक

0
आमाबेड़ा  अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम देव उसेंडी जी ने किए आमाबेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ, आमाबेड़ा तहसील क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे अंतागढ़ विधायक उसेंडी जी ,उनके द्वारा सबसे पहले आमाबेड़ा में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपस्थित लोगों के साथ फिता काट कर शुभारंभ  किया गया बाद में आत्मानंद स्कुल आमाबेड़ा का निरिक्षण किया गया उसके पश्चात ग्राम पंचायत आमाबेड़ा के आश्रित ग्राम सोडे में आयोजित आम सभा में शामिल हुए जहां उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक उसेंडी जी का आत्मीय स्वागत किए , इस दौरान अंतागढ़ विधायक उसेंडी जी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर मण्डावी मण्डल आमाबेड़ा के विवाह कार्यक्रम में भी शामिल हुए एवं वर वधु को आशीर्वाद भी दिए। ज्ञात हो कि नविन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्विकृती सन 2022-23 में हुआ था जिसका आज क्षेत्रीय माननीय विधायक महोदय जी ने अपने हाथों से विधिवत् शुभारंभ किये, वर्तमान में एक प्रभारी डाक्टर, एक एम बी बी एस डाक्टर 1कम्पाउन्डर 4नर्स 1लेब टेक्नीशियन 1वाड ब्वाय का पद स्थापना किया गया है मरीजों के लिए कुल तीस बिस्तर हैं । आमाबेड़ा तहसील मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने से तहसील क्षेत्र के कुल 23 पंचायतों के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगा जिसे लेकर क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग उत्साहित हैं । इस अवसर पर डा अविनाश खरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कांकेर,डा बी आर रामटेके खण्ड चिकित्सा अधिकारी अंतागढ़, संस्था प्रभारी मनौज सिंगरौल आर एम ए के साथ  सहदेव गोटा सांसद प्रतिनिधि,दया राम जैन, रामसाय सलाम,देऊ राम पटेल, देवेन्द्र पटेल,पवन ठाकुर, विनोद ठाकुर,दिपक कोषरे आदी भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं लोग उपस्थित रहे।
क्षेत्र के माननीय विधायक उसेंडी जी ने कहा
आमाबेड़ा में स्वास्थ्य सम्बधीत सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार करते कार्य किया जाएगा जिससे की क्षेत्र के आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों का भी व्यवस्था किया जाएगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment