आजाद नगर भानुप्रतापपुर से कल निकलेगी भोले बाबा की बारात शिव पार्वती परिवार झांकी के साथ

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर कल निकले भोले बाबा कि बरात। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में निकलेगी भोले बाबा की बारात शिव पार्वती परिवार  झांकी के साथ आजाद नगर वार्ड क्रमांक 12 के शिव मंदिर से प्रारंभ होगी भोले बाबा की बारात पीपीलेश्वर महादेव,  दुर्गा मंदिर ,गायत्री मंदिर, श्री राम हनुमान मंदिर तक आयोजित होगी भानुप्रतापपुर कार्यक्रम के आयोजन करता पार्षद मनीष साहू ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से हमारे द्वारा यह आयोजन किया जा रहा जिसमें हमें लोगों का सहयोग मिल रहा बारात के दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा शरबत ,ठंडा पेयजल की व्यवस्था किया जाता है हमारे साथ नगर के हजारों लोग भोले बाबा की बारात में सम्मिलित होकर हर वर्ष इस आयोजन का भरपूर लाभ लेते हैं संध्या 5 बजे यह कार्यक्रम आयोजित होगी इसके पूर्व वार्ड में हवन महाप्रसादी पूजन भंडारा का जगह-जगह आयोजन किया जाता है वही  आजाद नगर शिव मंदिर के संरक्षक सचिन दुबे ने बताया कि वार्ड के पार्षद मनीष साहू एवं पिपलेश्वर महादेव समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर वासियों ने हर वर्ष पर चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
पिपलेश्वर महादेव भानुप्रतापपुर नगर में वह समिति है जिनके द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से पिछले डेढ़ वर्षो से हर सप्ताह सोमवार के दिन लगातार महाप्रसादी का वितरण किया जाता है इनके समिति में फिरतू पटेल ,संजय भंडारी ,सतीश नायर ,राज जैन ,अनिल जैन ,प्रेमलाल निषाद, एवं हेमलाल निषाद ,तामेश्वर डडसेना अन्य लोग सेवा देते रहते हैं।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment