कांग्रेस के पांच न्याय 25 गारंटीयोजना को भाजपा पचा नहीं पा रही - यदु

0

 

किसान,युवा ,महिला, श्रमिकों की विरोधी हैं भाजपा - नुरेटी

मंहगाई , प्रति व्यक्ति 15 लाख ,2 करोड़ रोजगार को लेकर सत्ता में आई भाजपा ने किया वादा खिलाफी

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*



*भानुप्रतापपुर* -

युवा कांग्रेस की जिला महामंत्री प्रकाश नूरेटी व विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा की कांग्रेस के पांच न्याय 25 गारंटी की योजना को भाजपा पचा नहीं पा रही है महालक्ष्मी योजना की शिकायत कर समस्त माताओं व बहनों का विरोध कर रही है भाजपा, भानुप्रतापपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन कांग्रेस की पांच न्याय योजनाओं जिसे कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में लाकर जरूरतमंदों को योजना के माध्यम से न्याय मिल सके मतदाताओं को योजनाओं का लाभ दिलवाना चाहती है एवं समस्त ग्रामीण शहर के निवासी उत्साह से इन योजनाओं का स्वागत कर रहे हैं ।

पर भाजपा किसान ,युवा ,महिला एवं श्रमिकों की विरोधी रही हैं इन्हें मात्र अंबानी और अदानी के साथ चंद उद्योगपतियों की पक्षधर है 

भाजपा की सोच हमेशा से एक ही रही है अमीर को और अमीर बनाना होता और गरीबों जनता की सुनी ना जाए इसी तर्ज पर भाजपा हमेशा से काम करती आई है ।


कांग्रेस ने जो वादा किया वह हमेशा पूरा किया है युपीए 2 में किसानों का कर्ज माफ हुआ व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल माफ किया 

परंतु बीजेपी के नेताओं ने चिख चिख कर कर्ज माफी की बात कही पर किसानों का कर्ज़ माफ नहीं किया भाजपा ने अगर किसी का कर्ज माफ किया तो वह मात्र उद्योगपतियों का 15 लाख का वादा दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा महंगाई कम करने का वादा करने वाली भाजपा आज कांग्रेस की न्याय गारंटी से डर गई हैं इसलिए बिना तथ्यों को जाने निर्वाचन आयोग में शिकायत करने पहुंच गई है 

किसान ,महिलाओं ,युवाओं व श्रमिकों के विकास में बाधा उत्पन्न करना चाहती है भाजपा का चाल चरित्र व चेहरा आज एक बार फिर जनता के समक्ष आ चुका है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment