समाज प्रमुख लीडर्स के बैठक मे पहुँच माँगा इंडिया कांग्रेस प्रत्यासी लखमा के पक्ष मे समर्थन, किया

0
प्रेस विज्ञप्ति
जिला कोंडागांव, समाज प्रमुख लीडर्स के बैठक मे पहुँच माँगा इंडिया कांग्रेस प्रत्यासी लखमा के पक्ष मे समर्थन, किया अपील संविधान मानने वाले, जितने वाले प्रत्यासी को करें मतदान, बहुमूल्य वोट को ना करें वेस्ट, मिला आशीर्वाद - नरेन्द्र भवानी /छ. ग.यु. म.

बस्तर लोकसभा इंडिया कांग्रेस प्रत्यासी लखमा के पक्ष मे समाज प्रमुख लीडर्स की बैठक मे पहुँच माँगा समर्थन, कहा संवीधान बचाना है, अपना बहुमूल्य वोट बिलकुल भी ना करें वेस्ट करें हम पर भरोसा, मिला आशीर्वाद - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म

मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है की दिनांक 11 अप्रेल को ही इंडिया कांग्रेस पार्टी के बस्तर लोकसभा प्रत्यासी को हमने समर्थन दिया

वही भवानी ने कहा है की आज दिनांक 13 अप्रैल को कोंडागांव जिला स्तरीय समाज प्रमुख व लीडर्स का बैठक आयोजित हुवा, इस बैठक मे पहुँच इंडिया कांग्रेस बस्तर लोकसभा प्रत्यासी श्री लखमा के पक्ष मे समर्थन मांगकर किया अपील, अपना बहुमूल्य वोट बिलकुल भी यहाँ वहां देके ना करें बर्बाद, संविधान को बचाना है, करें हम पर भरोसा, अपना मत केवल कांग्रेस को कहते ही, सभी समाज प्रमुख लीडर का आशीर्वाद मिला, जिला स्तरीय बैठक मे मौजूद मुख्य जनों से साफ है मिलेगा भारी समर्थन

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment