कांकेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व अपनी सक्रियता बढ़ा दी है
कांकेर: कांकेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व अपनी सक्रियता बढ़ा दी है नामांकन के ठीक एक दिन पहले देर रात छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव प्रभारी नितिन नवीन ने भाजपा जिला कार्यालय कमल सदन में कांकेर लोकसभा चुनाव की चुनाव प्रबंधन समिति एवं लोकसभा कोर समिति की मैराथन बैठक की रात्रि 10:30 बजे तक चली।
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति बैठक का संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री जगदीश रोहरा ने की एवं बैठक समापन की घोषणा कांकेर लोकसभा चुनाव प्रबंधन क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने की। इस बैठक ने लोकसभा चुनाव समन्वयक, सह समन्वयक, समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
विदित हो कि 2 अप्रैल मंगलवार को कांकेर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं अपना नामांकन दाखिल करेंगे एवं कांकेर में विशाल नामांकन रैली को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर श्री नाग ने वीडियो संदेश जारी कर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं एवं जनता के जुटने की अपील की। सोमवार को नामांकन से संबंधित तैयारी प्रत्याशी ने पूर्ण किया। इस रैली में विशाल संख्या में जन समुदाय के उमड़ने का अनुमान है।
0 Comments
Post a Comment