परिक्षेत्र साहू समाज भानुप्रतापपुर संबलपुर ने लगाया डिस्पोजल गिलास पर प्रतिबंध
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
परिक्षेत्र साहू समाज की बैठक दिनांक 1 अप्रेल सोमवार को मां कर्मा धाम साहू सदन भानुप्रतापपुर में रखा गया जिसमे 05 अप्रेल को पूरे प्रदेश में कर्मा जयंती एक ही तिथि में एक ही समय में 11 बजे महाआरती कर आधात्मिक ऊर्जा प्रवाह और ऐतिहासिक सामाजिक उत्सव एवम मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के प्रसारण की भव्य महा उत्सव मनाने की योजना बनाई गई।
साथ ही पर्यावरण , के साथ साथ मानव जीवन तथा गोवंश का महादैत्य प्लास्टिक डिस्पोजल का सामाजिक उत्सवों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया गया है डिस्पोजल गिलास के स्थान पर स्टील गिलास का प्रयोग किया जाएगा , परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद प्रसाद साहू ने समस्त सामाजिक जनों एवम पदाधिकारियों से आग्रह किया कि इस नियम का पूरी प्रतिबद्धता का पालन हो जिससे अन्य सामाजिक जनों को भी प्रेरणा मिले और भानूप्रतापपुर / संबलपुर परिक्षेत्र का हमारा यह पहल पूरे जिले के लिए प्रेरणा बने ,।
0 Comments
Post a Comment