भगवान झूलेलाल की जयंती पर आयो लाल झुलेलाल के जयकारे के साथ निकली जाएगी शोभा यात्रा
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण देवता सांई झूलेलाल जयंती इस वर्ष 10 अप्रैल 2024 को जोर-शोर से मनाए जाने का निर्णय श्री पूज्य सिंधी पंचायत भानुप्रतापपुर ने लिया है। इस अवसर पर अलग अलग दिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजित किया गया है ।
श्री पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव श्री बलराम पंजाबी ने बताया की 8,9,10 अप्रैल को सिंधी समाज में झूलेलाल जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किए जाएंगे । साथ ही समाज के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
*8 अप्रैल* को महिला मंडल द्वारा आनंदमेले का शुभारंभ शाम 4 बजे किया जाएगा ।
*9 अप्रैल* को सिंधु भवन मे *प्रात:-10-00 बजे* से संस्कृतिक कार्यक्रम तथा *शाम 7-00बजे* भजन संध्या रायपुर से आये गायक *सन्नी परवानी* द्वारा पेश किया जाना है भक्ति संगीत पश्र्चात प्रसाद वितरण होगा ।
10 अप्रैल को श्री सिद्धेश्वर झूलेलाल मंदिर में सुबह 9:00 बजे भोग साहब के पश्चात अरदास कीर्तन होगा, जहां माता-बहनों द्वारा भजन-कीर्तन के पश्चात युवाओं की एक विशाल मोटर साइकिल रैली निकलेगी,
दोपहर:-12-00 से सिंधु भवन में आम लंगर होगा इसके पश्चात श्री सिद्धेश्वर झूलेलाल मंदिर से शाम 4-00बजे से बहराणा साहिब की पूजा अर्चना की जाएगी शाम:-4-30बजे झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गो से होते हुए राजा तलाब पहुंचेगी जहा पलव एवं महाआरती की जाएगा साथ ही बहराणा साहिब ज्योति विसर्जन किया जाएगा, उसके पश्चात सिंधु भवन में रात्री प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
0 Comments
Post a Comment