बस्तर लोकसभा मे सी.पी.आई.दल से फूलसिंह कचलाम को बनाया गया लोक सभा प्रत्यासी,

0
प्रेस विज्ञप्ति
बस्तर लोकसभा मे सी.पी.आई.दल से फूलसिंह कचलाम को बनाया गया लोक सभा प्रत्यासी,छत्तीसगढ़ युवा मंच ने दिया कचलाम को समर्थन,नरेन्द्र भवानी ने बस्तर के साथियों से किया अपील, समय है साथ देने वाले का, साथ देने का,मौका नहीं मिलता बार बार - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म

*छत्तीसगढ़ युवा मंच ने सी. पी. आई. के बस्तर लोकसभा प्रत्यासी फूलसिंह कचलाम को दिया समर्थन, बस्तर संभाग के साथियों से नरेन्द्र भवानी की अपील अपने अपने स्थान के आस पास के लोगो तक फैलाए सन्देश, समय है साथ देने वाले का साथ देने का करें एक भरोसा - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म*

*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी करते हुवे कहा है की, सी. पी. आई दल से भाई फूलसिंह कचलाम को बस्तर लोकसभा से प्रत्यासी चुना गया है,छत्तीसगढ़ युवा मंच के संघठन के सदस्य को बस्तर लोक सभा से प्रत्यासी बनाना वास्तव मे यह बेहद हर्ष का विषय है, अब हम सब छत्तीसगढ़ युवा मंच के सदस्यों की जिम्मेदारी है मिलकर अपने अपने जगह से भाई फूलसिंह कचलाम के लिए बढ़ चढ़ के करना होगा काम*

*वही भवानी ने आगे कहा है की बाबा भीमराव अम्बेडकर ने कहा था शासक बनो, राजनीति मे पकड़ बनाओ और अब समय आ पहुंचा है हमें यह कर दिखाना है क्यूंकि समय बार बार मौका नहीं देता*

*भवानी ने बस्तर लोकसभा के छत्तीसगढ़ युवा मंच के सभी सदस्यों से अपील करते हुवे कहा है की यह मौका है कुछ हद से जय्दा बड़के काम करने का अपनी आवाज को लोकसभा तक भेजनें का करें मुझपर भरोसा और भाई कचलाम को दिलाए मतदान, सभी साथी करें मेहनत, जिला सुकमा, दंतेवाडा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, इन जिले के सभी साथी से मेरी अपील समय है साथ देने वाले का साथ देने का*

*वही भवानी ने कहा है की छत्तीसगढ़ के अन्य 9 लोक सभा सीटों पर छत्तीसगढ़ युवा मंच कांग्रेस को देगा अपना समर्थन ताकि संविधान को कुचलने वाले का सपना हो सकें ध्वस्त सभी छत्तीसगढ़ के सदस्यों से अपील बस्तर लोक सभा के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी अन्य 9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी का करें समर्थन दिलावे मतदान*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment