आपाटोला मुठभेड़ पर माओवादियों ने किया प्रेसनोट जारी

0
बिग ब्रेकिंग :–
 आपाटोला मुठभेड़ पर माओवादियों ने किया प्रेस नोट जारी । मारे गए सभी 29 माओवादियों की पहचान बताई । 17 निहत्थे माओवादियों को ज़िंदा पकड़कर गोली मारने के आरोप लगाया सुरक्षा बलों पर । 25 अप्रैल को नारायणपुर, कांकेर और मोहला मानपुर बंद रखने की अपील भी लिखी । घटना का विस्तार से दिया गया ब्यौरा । कहा मुखबिरी करवाकर दिया गया घटना को अंजाम ।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को लिया निशाने पर । एनकाउंटर के न्यायिक जांच की बात भी लिखी । माओवादियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है प्रेस नोट।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment