बस्तर लोकसभा में कांग्रेस समर्थन का प्रचार सभा कर,अब नरेंद्र भवानी, विक्रम लहरे, और मोहसीन खान जांजगीर लोकसभा के क्षेत्र में प्रचार करेंगे
छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक, व कांग्रेस पार्टी सदस्य नरेन्द्र भवानी और कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे,एवं मुस्लिम समाज के सदस्य मोहसिन खान,पहुंचे बस्तर लोकसभा मे कांग्रेस समर्थन के सभा के बाद, अब जांजगिर लोकसभा के प्रत्यासी छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री डहरिया जी के पक्ष मे करेंगे 22 को समाज प्रमुखो के साथ बैठक,23 से 27 तक रहेंगे जांजगिर लोकसभा क्षेत्र मे करेंगे कांग्रेस के पक्ष मे प्रचार
एक अपील संवीधान को बचाना है, संविधान को मानने वाले कांग्रेस को लाना है - जांजगिरचांपा लोकसभा क्षेत्र मे करें जितने वाले प्रत्यासी को मत दान, अपना मत ना करें खराब, ना अपना वोट कटने दें, जय भीम, जय संविधान, जय छत्तीसगढ़, जय जांजगिरचांपा
नरेन्द्र भवानी / विक्रम लहरे / मोहसिन खान
0 Comments
Post a Comment